आदित्य गोयल सुप्रीम कोर्ट के एडव्होकेट ऑफ ऑन रिकॉर्ड बने

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। उज्जैन के आदित्य गोयल सुप्रीम कोर्ट के एडव्होकेट ऑफ ऑन रिकॉर्ड की परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा उत्तीर्ण होने से वह सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल कर सकते हैं और खुद केस भी लड़ सकते हैं। साल 2024 में हुई परीक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए। पूरे भारत में केवल 3433 अभिभाषक ही यह पात्रता रखते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आदित्य मयूर लॉज के संचालक गोविंद गोयल के पुत्र हैं और फिलहाल इंदौर में रहते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन अहर्ता जरूरी है।
पहली विधि की डिग्री, दूसरा पांच साल की प्रैक्टिस, तीसरी सुप्रीम कोर्ट सीनियर अभिभाषक के साथ 1 साल की प्रैक्टिस जरूरी है। आदित्य ने एलएलएम के साथ इंदौर कोर्ट में पांच साल की प्रैक्टिस की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट लायर विकास मेहता के साथ भी काम किया है।