Advertisement

एडीएम ने सुनी फरियाद, अतिक्रमण और पेंशन मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश

उज्जैन। मंगलवार को एडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ने जनसुनवाई की जिसमें मुख्य रूप से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और लंबित पेंशन भुगतान से संबंधित मामले सामने आए, जिस पर एडीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। खाचरौद के ग्राम जलवाल निवासी विक्रम सिंह ने शासकीय चरनोई भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। एडीएम ने तहसीलदार खाचरौद को जांच कर भूमि को मुक्त करवाने के निर्देश दिए। बडऩगर के ग्राम इंगोरिया निवासी ओमकार कुशवाह ने शिकायत की न्यायालय के आदेश के बावजूद इंगोरिया चौपाटी पर शासकीय मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। एडीएम ने तहसीलदार बडऩगर को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लंबित लाभ और सहायता के मामले
उज्जैन की कीर्ति सुधा माथुर ने शिकायत की कि उन्हें नगर पालिका निगम से उनके मकान के गुम हुए नक्शे की प्रतिलिपि लंबे समय से नहीं मिली है। इस पर नगर पालिका निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पंवासा की कमलाबाई ने गरीबी रेखा के तहत मकान बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया। एडीएम ने नगर निगम आयुक्त को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग से जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त सुशील कुमार जैन ने पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान लंबित होने की शिकायत की।

 

Advertisement

Related Articles