सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर अब धर्मगुरुओं के साथ बैठेगा प्रशासन

अक्षरविश्व न्यूज:सिंहस्थ से पहले शहर की सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन अब धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर धर्मस्थलों को लेकर एक राय बनाने की कोशिश करेगा। नगर निगम द्वारा टेंडर लगाया जा चुका है और निर्माण एजेंसी तय होने पर काम शुरू किया जाएगा। सिंहस्थ से पहले शहर की चार मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण की तैयारी तेज हो गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इनमें गाड़ी अड्डा चौराहा से वीडी मार्केट, कैडी गेट, जूना सोमवारिया से बड़े पुल तक 2.25 किमी लंबी रोड,वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते छोटी पुलिया तक की 1.80 किमी लंबी सड़क, खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा होते गणेश चौक तक रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग और कोयला फाटक चौराहा से छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक 1.80 किमी लंबी रोड शामिल है।
इन सड़कों के चौड़ीकरण की राह में 52 धार्मिक स्थल आ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह बात प्रमुखता से उठी है कि धर्मस्थलों को शिफ्ट किए बिना मकानों को शिफ्ट करने से चौड़ीकरण का कोई उद्देश्य नहीं। इस कारण प्रशासन सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर चौड़ीकरण की गाइडलाइन तय करेगा।
केडी गेट सड़क का मुद्दा उठा
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में केडी गेट रोड का मुद्दा जमकर उठा। इसमें कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि केडी गेट रोड पर बना डिवाइडर इतना कच्चा बना दिया है कि लात मारने से ही गिर जाए। इस पर विधायक कालूहेड़ा ने भी प्रशासन के अधिकारियों से कहा इस तरह के काम नहीं होना चाहिए। हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि डिवाइडर अच्छा बना है।
किस मार्ग में कितने धर्मस्थल
वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते छोटी पुलिया तक की सड़क के बीच 11 धार्मिक स्थल हैं।
खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा होते गणेश चौक तक रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग पर 10 धार्मिक स्थल।
कोयला फाटक चौराहा से छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक सड़क पर 11 धार्मिक स्थल हैं।
वीडी मार्केट, कैडी गेट, जूना सोमवारिया से बड़े पुल तक की रोड पर 19 धर्मस्थल हैं।
धर्मगुरुओं से होगी चर्चा
सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर धर्मगुरुओं के साथ चर्चा होगी। टेंडर होने के बाद सड़कों का काम जल्द शुरू किया जाएगा।-नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर