कैंसर ही नहीं ह्रदय रोग और अन्य बीमारियों का खतरा
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन|31 मई विश्व तम्बाकू दिवस पर शहर के प्रसिद्ध नाक, कान, गला और मुंह कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू और तम्बाकू युक्त पदार्थ आज के समय में सबसे ज़्यादा बीमारी पैदा करने वाले पदार्थ है। एक डाटा के अनुसार कैंसर हृदय रोग किडनी की बीमारी या नाक, कान, गला की बीमारियां सभी प्रकार की बीमारियों में तंबाकू एक प्रमुख कारण बनता जा रहा है।
डॉक्टर राजीव गुप्ता के अनुसार अगर मुंह और गले के कैंसर की बात की जाए तो 40 प्रतिशत से ज़्यादा कैंसर का कारण तम्बाकू और तम्बाकू युक्त पदार्थों का सेवन है। तंबाकू चबाने से या बीड़ी सिगरेट पीने से गले का कैंसर जीभ का कैंसर, मुंह का कैंसर होने की प्रबल संभावना रहती है।
डॉ. राजीव गुप्ता के अनुसार आजकल युवाओं में सिगरेट और पान मसाला की लत लगना बहुत ज़्यादा सामान्य है और इसी वजह से भारत वर्ष में मध्य प्रदेश में और मालवा रीजऩ में कैंसर के रोगों दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं कि अगर हम विश्व तम्बाकू दिवस की महत्ता को बनाए रखें तो हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम तम्बाकू और तम्बाकू युक्त पदार्थों से दूर रहेंगे तथा दूसरे लोगों को भी इन पदार्थों से दूर रखने के लिए जागरूक रखेंगे।
उनके अनुसार 1 बार सिगरेट छोडऩे के 10 साल बाद उस सिगरेट का प्रभाव शरीर से ख़त्म होता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके हमें इस प्रकार के दुरुपयोग का त्याग करना चाहिए।