सुबह से मंदिर बंद होने से भक्तों में था रोष
दो पुजारियों में विवाद : आखिर त्रिवेणी शनि मंदिर के खुले ताले
उज्जैन। त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में पूजा करने के विवाद को लेकर पुजारियों के दो पक्षों के बीच लंबे समय से रस्साकशी चल रही है। मामला न्यायालय में हैं।
इस बीच गुरुवार को मंदिर के ताले नहीं खुले। सुबह से दर्शनार्थी बंद दरवाजों के बाहर से दर्शन करते रहे। इससे उनमें रोष व्याप्त हो गया।
इस मामले में एसडीएम कार्यालय का कहना है कि पूर्व में दो पुजारी शैलेंद्र त्रिवेदी एवं राकेश गुरु माह में आधे-आधे दिन पूजन करते थे। एसडीएम कोर्ट ने शैलेंद्र त्रिवेदी के पक्ष में स्थगन आदेश दे दिया है। हालांकि एसडीएम चर्चा के लिए के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।
मंदिर के ताले खुलवा दिए हैं
एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि जानकारी आने के बाद शनि मंदिर के ताले खुलवा दिए हैं। एसडीएम से जानकारी मांगी है। शाम तक फैसला लेंगे कि कौन पूजा करेगा और कौन रहेगा। सुबह से मंदिर में प्रबंधक भी नहीं पहुंचे थे। मंदिर के ताले नहीं खुलने से भक्त परेशान होते रहे।