Advertisement

आखिर वही हुआ, ठेकेदार को 10 लाख रुपए का फटका

कानीपुरा रोड मामले में निगम कमिश्नर ने लिया एक्शन जल्दबाजी में अतिक्रमण हटाने के लिए कौन जिम्मेदार?

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम सीमा के अंतर्गत 28 लाख रुपयों से बनाई गई कानीपुरा रोड 28 दिन भी नहीं चल पाने के कारण निगम कमिश्नर ने ठेकेदार अमित जिंदल पर 10 लाख रुपए का जुर्माना कर तीन इंजीनियरों पर विभागीय जांच बैठा दी है। अक्षरविश्व ने 28 अगस्त को ही इसकी संभावना बताई थी। निगम प्रशासन इस मामले में मौन है कि जल्दबाजी में नाली बनाने के लिए अतिक्रमण तोडऩे के कौन जिम्मेदार हैं।

निगम कमिश्नर ने सडक़ बनाने में हुई तकनीकी लापरवाहियों के लिए कार्यपालन यंत्री साहिल मैदावाला, सहायक यंत्री राजकुमार राठौर और उपयंत्री संजय खुजनेरी की विभागीय जांच करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, रोड बनाने से पहले नाली बनाना जरूरी था, लेकिन सीसी रोड पर ताबड़तोड़ डामर बिछा दिया जिससे रोड 28 दिन भी नहीं चल सकी।

Advertisement

अब बनाई जाए टू लेन रोड

कानीपुरा रोड पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए इसे डिवाइडर के साथ टू लेन बनाने की जरूरत है। वर्तमान में रोड पर जगह जगह गड्ढे होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा। खराब रोड का मामला उठने के बाद निगम प्रशासन ने बारिश के मौसम में ही ताबड़तोड़ बिना समय दिए मकानों और दुकानों के शेड हटा दिए। इससे क्षेत्रीय लोगों की परेशानियां और बढ़ गईं।

Advertisement

खबर का असर

Related Articles