Advertisement

तराना में तनाव के बाद ड्रोन से हो रही निगरानी रातभर डीआईजी ने संभाली कमान, अब शांति

उज्जैन। गुरुवार रात से तराना कस्बे में मच रहा बवाल आखिरकार थम गया है। शनिवार को पूरे दिन और रात के वक्त भी कहीं कोई अप्रिय घटना रिपोर्ट नहीं हुई। खुद डीआईजी नवनीत भसीन रातभर तराना में डंटे रहे और फोर्स की अगुवाई करते रहे। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई, चौराहों पर पुलिस टीम की तैनाती के अलावा सघन क्षेत्रों में लगातार गश्त की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

तराना में शांति लौट आई है। रविवार की सुबह तराना में आम सुबह की तरह ही आई। चाय-नाश्ते की दुकानें, दूध की डेयरियां और राशन की दुकानें खुली। लोग आम दिनों की ही तरह बाजार में निकले। तराना नगर में रौनक तभी ज्यादा रहती है जब यहां की कृषि उपज मंडी और बस स्टैंड चलता रहे। फिलहाल ये दोनों ही बंद है, लिहाजा बेरोकटोक आवाजाही के बावजूद बाजार में रौनक नहीं आ पाई। शुक्रवार देर रात में लकड़ी की टाल और एक ढाबे पर आगजनी की घटना के बाद अन्य किसी स्थान पर कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है। बतौर एहतियात अभी भी पुलिस बल तैनात है।

एडीजी और एसपी लौटे

Advertisement

शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंच गए थे। वे लगातार दो दिन तक शहर में ही रहेंगे, जिला मुख्यालय की गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे। एडीजी उमेश जोगा और एसपी प्रदीप शर्मा का मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल में मौजूद रहना जरूरी है, इसके अलावा मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिले में यदि फिर कोई अप्रिय घटना हो जाए तो यह भी सरकार की साख के लिए ठीक नहीं था। लिहाजा तराना में खुद डीआईजी नवनीत भसीन ने मोर्चा संभाला। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात भी वे तराना में ही मौजूद रहे और कानून व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मचारी-अधिकारियों से लगातार संवाद करते रहे। रविवार सुबह डीआईजी भी उज्जैन लौट आए।

कल तक के रिमांड पर हमलावर

Advertisement

बजरंग दल पदाधिकारी साहिल ठाकुर पर हमला करने वाले सभी 6 आरोपी सलमान बैग निवासी काजी चौक और उसके साथी ईशान मिर्जा, सपान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, रिजवान मिर्जा और नावेद को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। दोपहर में इन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला। सोमवार को फिर से सभी आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

दो एफआईआर और बढ़ी

तराना में उपद्रव से जुड़ी दो और एफआईआर शनिवार रात दर्ज की गई है। साहिल ठाकुर पर हमले की घटना के अलावा पांच अन्य मामलों सहित अब तक 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। शनिवार रात किला क्षेत्र में कार में आगजनी और नई बाखल इलाके में पथराव की घटना के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उपद्रव से जुड़े मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार किए हैं। इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। पांच एफआईआर में आरोपी अज्ञात है। इसलिए इनमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इनका कहना

तराना में पूरी तरह शांति है, बाजार भी बहुत हद तक खुला है। बस संचालन की व्यवस्था को दोबारा शुरू कराने के लिए हमनें ऑपरेटर्स के साथ बात की है। एक ट्रेवल्स संचालक राजी भी हो गए है। शाम तक बस सेवा शुरू करवाई जाएगी।- भविष्य भास्कर, एसडीओपी, तराना

Related Articles