शिवनवरात्र में रिलीज होगा उज्जैन में फिल्माया ‘अघोरा’ एल्बम गायन

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन गुरुवार ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्र पर्व का आरंभ हो गया। 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। भगवान शिव-पार्वती विवाह प्रसंग के अवसर पर शिव नवरात्र में बाबा के प्रिय रूप ‘अघोरा’ के नाम से 2 मार्च 2024 को ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो वल्र्डवाइड सारेगामा म्यूजिक चैनल पर रिलीज होगा।

सारेगामा पर उज्जैन के कलाकारों द्वारा अगोरा गाना वल्र्ड ऑफ सारेगामा चैनल पर 3 मार्च को पब्लिश होने पर कलाकार ने पत्रकारों से चर्चा में बताया लाइन प्रोड्यूसर आशुतोष यादव के अनुसार मां बगलामुखी धाम उज्जैन के पूज्य पीर महंत श्री योगी रामनाथजी महाराज के सहयोग से धाम परिसर में फिल्माए गए इस एल्बम के गायक, संगीतज्ञ, निर्माता नगर के ख्यात कलाकार रोहित चांवरे है। लेखन पल्लवी जोशी का है।

निर्माता, निर्देशक गौरव रोकड़े, सहायक निर्देशक चंद्रशेखर शर्मा, सह निर्माता अनिल नागर है। सिनेमाटोग्राफर – सौरभ दाधीच एल्बम में मुख्य कलाकार के रूप में अजीत आंजना, शौकीन पांचाल, आकाश चम राजपूत राजू मालवीय, कौशिकी दाणी है। प्रोडक्शन में उत्कर्ष सक्सेना, मयूर कुरेल, विक्की राजा की भूमिका रही। एल्बम का स्टूडियो आदित्य सेंगर का सिनेमा वॉलेट है।

Share This Article