सांख्यिकी डिपार्टमेंट में चल रहा एग्रीकल्चर का ऑफिस, फिजिक्स डिपार्टमेंट में लग रही क्लास

तीन साल से चल रहा 17 करोड़ की बिल्डिंग का काम, इस साल भी नहीं होगा पूरा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अपनी बिल्डिंग नहीं होने से कृषि के करीब 1200 विद्यार्थियों को दूसरे डिपार्टमेंट में बैठना पड़ रहा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रिजल्ट में देरी और आए दिन होने वाले प्रदर्शनों और हंगामों के चलते सुर्खियों में रहने वाला सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय अब अपनी ही व्यवस्था को लेकर कठघरे में है। इस बार वजह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की निर्माणाधीन बिल्डिंग है। वर्ष 2020-21से विवि में शुरू हुए कृषि डिपार्टमेंट को पांचवें शैक्षणिक सत्र में पहुंचने के बाद भी बिल्डिंग नहीं मिल सकी है। हालांकि, 17 करोड़ से सांख्यिकी डिपार्टमेंट के पास एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की बिल्डिंग का काम तीन साल से चल जरूर रहा है लेकिन इस साल भी इसके पूरा होने की उम्मीद नहीं है। लिहाजा, एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों की क्लास फिजिक्स डिपार्टमेंट में लग रही है और ऑफिस का संचालन सांख्यिकी डिपार्टमेंट से हो रहा है।
संकाय में 1200विद्यार्थी
वर्तमान में कृषि अध्ययनशाला में करीब 1200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। मप्र के किसी भी विश्वविद्यालय के कृषि डिपार्टमेंट में इतने विद्यार्थी नहीं हैं। यहां बीएससी कृषि के साथ 6 अन्य विषयों में एमएससी की कक्षाएं चल रही हैं। बावजूद इसके इस डिपार्टमेंट को अपना भवन अब तक नहीं मिल सका है।
तीन साल से चल रहा काम
17 करोड़ रुपए से बन रही कृषि अध्ययनशाला की बिल्डिंग का काम वर्ष 2023 में शुरू हुआ था और अब 2025 खत्म होने को है। जिम्मेदारों का कहना है कि बिल्डिंग तैयार है और अब रंगाई-पुताई और फिनिशिंग सहित अन्य छोटा-मोटा का काम चल रहा है जिसमें करीब एक माह का समय लग सकता है। ऐसे में विवि प्रशासन को उम्मीद है कि २०२६ की शुरुआत से नई बिल्डिंग में क्लासेस लगना शुरू हो जाएंगी।
इनका कहना
वर्तमान में बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। अभी खिड़कियां सहित अन्य काम किया जा रहा है। एक से दो माह के अंदर काम पूरा हो जाएगा।
– प्रो. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, सम्राट विक्रमादित्य विवि









