बैंक मैनेजर के साथ मिलकर अहमदाबाद के ठेकेदार ने नगर निगम के साथ की धोखाधड़ी

उज्जैन। पीएनबी के बैंक मैनेजर के साथ मिलकर अहमदाबाद के ठेकेदार ने नगर निगम को नकली बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी की। मामले में नगर निगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने माधवनगर थाने में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नानाखेड़ा के प्रगतिनगर में रहने वाले वैभव पिता बसंतीलाल भावसार नगर निगम में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया अहमदाबाद की कंपनी तीर्थ ग्रुपिकान को 30 करोड़ रुपए में 2023 से दिसंबर 2025 तक के लिए वाटर सप्लाय का ठेका दिया था लेकिन इसके लिए ठेकेदार ने जो बैंक ग्यारंटी दी वह फर्जी निकली।
दरअसल, अखबारों से जानकारी मिल रही थी कि इस तरह की फर्जी गारंटी देकर धोखाधड़ी की जा रही है। जब हमने भी चैक किया तो बैंक गारंटी फर्जी थी। इसके बाद टेंडर के क्लॉज के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। मामले में माधवनगर पुलिस को शिकायत की है। इधर, पुलिस ने महेशभाई पिता मगन भाई कुंभानी, चंद्रिका कुंभानी, पल्लव पिता महेश कुंभानी और पीएनबी की कोलकाता शाखा के ब्रांच मैेनेजर बागुई हाटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।