अजिंक्य रहाणे बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान

By AV NEWS

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 से पहले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. तीन बार के IPL चैंपियन ने रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये में नीलामी के दौरान खरीदा था.

रहाणे, श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे और उनके कंधों पर KKR को खिताब बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. इससे पहले भी रहाणे KKR टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 3 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई ‘थ्री-स्टार जर्सी लॉन्च की, जो उनके तीन IPL खिताब को दर्शाती है.

टीम ने नीलामी से पहले रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये) और सुनील नारायण (12 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था. KKR ने IPL 2025 नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को दोबारा टीम में शामिल किया था. उन्हें इस सीजन टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

यह KKR के लिए एक बड़ा फैसला है, क्योंकि वेनकटेश का प्रदर्शन टीम के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स अपना IPL 2025 अभियान 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शुरू करेगा. वहीं, लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भी इसी टीम के खिलाफ होगा, जो 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

KKR IPL इतिहास की एकमात्र टीम है जिसने तीन खिताब जीते हैं. पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती थी. लेकिन इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जो पहले भी कप्तानी का अनुभव रखते हैं. इसके अलावा, KKR के मेंटोर गौतम गंभीर के भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के बाद, इस बार टीम की मेंटरशिप की जिम्मेदारी ड्वेन ब्रावो संभालेंगे.

Share This Article