Advertisement

अजित पवार की पत्नी महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी

मीटिंग के लिए मुंबई पहुंचीं सुनेत्रा, शाम को शपथग्रहण, बेटे को राज्यसभा भेज सकते हैं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मुंबई/बारामती। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम होंगी। विधायक दल की मीटिंग के लिए सुनेत्रा शनिवार सुबह मुंबई पहुंच गई हैं। फिलहाल वे अजित के आधिकारिक आवास देवगिरी में मौजूद हैं। उनके साथ बेटा पार्थ भी है। 62 साल की सुनेत्रा फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। शनिवार दोपहर 2 बजे एनसीपी के विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की मीटिंग होगी।

जहां उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। नाम के ऐलान के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। शपथग्रहण शाम 5 बजे होने की संभावना है। सुनेत्रा वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। उनके डिप्टी सीएम बनने के बाद यह पद खाली हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अजित के बड़े बेटे पार्थ पवार को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी है। हालांकि पार्टी-परिवार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में प्लेन क्रैश में मौत के बाद महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद खाली हो गया है। अजित के पास वित्त, आबकारी और खेल विभाग के साथ-साथ डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद था। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय सीएम फडणवीस के पास रह सकता है।

Advertisement

Related Articles