Advertisement

Akshar vishwa Women Power Rally में होंगे स्पेशल Gifts

रैली में आयें, महिला वोटर का पावर दिखायें

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।13 मई को वोट जरूर दें, लेकिन उससे पहले तैयारी शुरू कर दीजिए, 5 मई रविवार को अक्षरविश्व की वुमेन पॉवर रैली में शामिल होने की। अपने 2/4 व्हीलर के साथ हो जायें तैयार क्योंकि मनोरंजन से भरपूर ऐक्टिविटीज़ और ख़ुशियों से भरे गिफ्ट्स कर रहे हैं आपका इंतज़ार। रैली में पार्टीसिपेट करने वाली महिलाओं के पास होगा, पांच कैटेगरी में प्राइज जीतने का मौका।

 

Biggest Group:

Advertisement

रैली में आने वाली महिलाओं में जिनका ग्रुप सबसे बड़ा होगा, मतलब जिस ग्रुप के मेम्बर्स सबसे ज़्यादा होंगे। उन्हें मिलेगा बिगेस्ट ग्रुप का प्राइज जीतने का मौका, तो लेडीज आज से ही अपने ग्रुप मेंबर बढ़ाना शुरू कर दीजिये।

Best Group Dressup

Advertisement

ये तो हम सभी जानते हैं कि महिलाओं को सजने, संवरने का काफी शौक होता है। इसके लिये आप अंतरंगी अवतार लेकर आ सकती हैं या फिर अनोखे स्टाइल में साड़ी/सूट पहनकर आ सकती हैं। सिर पर पगड़ी, कैप, अपने ग्रुप का बैच या फिर किसी और तरीके से, अगर आपका ड्रेसअप लगेगा यूनिक और खास, तो बेस्ट डे्रसअप ग्रुप वाला प्राइज आपका।

Most Energetic Group

अगर आपके ग्रुप में है खूब सारा जोश, मस्ती, धमाल और सभी एक्टीविटिज में पार्टीसिपेट करने का जज्बा, तो ये प्राइज है आपके लिए।

Best vehicle

अपनी 2/4 व्हीलर को सजाने की तैयारी कर लीजिये, क्योंकि आपकी गाड़ी लगेगीशानदार, तो आप बन सकती हैं, इनाम की हकदार। अपनी गाड़ी को पोस्टर, कलरफुल चीज़ें और क्रिएटिविटी से सजायें और आ जायें रैली में शामिल होने।

Best slogan

वुमेन पॉवर रैली या फिर वोटिंग से संबंधित स्लोगन्स को कुछ खास अंदाज में लेकर आने पर, आप जीत सकती हैं बेस्ट स्लोगन का इनाम।

फ्री रजिस्ट्रेशन

महिला वोटर्स का पॉवर दिखाने के लिए, इस रैली में अपने परिवार, दोस्त, कॉलोनी, किट्टी ग्रुप के साथ जरूर आयें। अपने ग्रुप के सभी मेंबर्स का रजिस्ट्रेशन करवायें। जिससे हर पार्टिसिपेंट को मिलेगा गिफ्ट। साथ ही सभी कैटेगिरीज़ में प्राइजेस जीतने का मौक़ा। कॉल करें – 9174291743 या फिर क्यूआर कोड स्कैन करें.

मैं आ रही हूं अपने ग्रुप के साथ इस रैली का हिस्सा बनने, आप भी आ रहे हैं ना?

अध्यक्ष, ममता गौड़

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष, ममता गौड़ अपने ग्रुप के साथ बहुत ही ख़ास लुक में वुमन पावर रैली में शामिल होंगी। आपने कहा कि अक्षरविश्व की यह पहल बहुत अच्छी है, इससे महिलाओं में उत्साह बढ़ेगा और महिलाएं अपने परिवार को साथ लेकर मतदान करने आएंगी।

वत्सला शर्मा

तीर्भिनाट ग्रुप की वत्सला शर्मा ने बताया की हम अपने ग्रुप के साथ इंडियन स्टाइल में और वोटिंग से संबंधित स्लोगन लेकर व्हीकल रैली में आ रहे हैं।अक्षरविश्व की इस सुंदर और तारीफे काबिल पहल के लिए मैं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगी कि लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए महिला रैली का आयोजन, निश्चित ही समाज को, शहर को मोटिवेट करेगा। इस मोटिवेशन से मतदान का प्रतिशत 100% बढ़ेगा।

महासचिव वर्षा आडवाणी

झूलेलाल महिला मंडल की महासचिव वर्षा आडवाणी, सदस्यों के साथ महिला वोटर्स का पॉवर दिखाने रैली में आयेंगी। आपके अनुसार उज्जैन में इस तरह का यह पहला आयोजन है। अक्षरविश्व की बहुत ही शानदार पहल है। इसमें उज्जैन की हर महिला भाग ले रही है। पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा।

अध्यक्ष प्रीति शर्मा,

प्रीति शर्मा, अध्यक्ष नागर महिला मंडल अपने 30 महिलाओं के ग्रुप के साथ भारतीय परिधान में वुमेन पॉवर रैली में शिरकत करेंगी। आप सभी अपनी गाडिय़ों को भी डेकोरेट करके लायेंगी और शहरवासियों से वोटिंग की अपील करेंगी।

Related Articles