Monday, June 5, 2023
HomeमनोरंजनAkshay kumar की फिल्म ‘Prithviraj’ का दमदार Trailer  रिलीज

Akshay kumar की फिल्म ‘Prithviraj’ का दमदार Trailer  रिलीज

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने फिल्म का दमदार ट्रेलर सोमवार यानी 9 मई को रिलीज कर दिया है।

अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं।

ट्रेलर देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है।

इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में 1191 और 1192 में हुए पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच के तराइन के युद्ध की भी झलक देखने को मिलती है।वहीं बता दें कि यश राज फिल्म्स ने पहली बार एक ऐतिहासिक फिल्म “पृथ्वीराज” बनाई है।

यह फिल्म निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। सुपरस्टार अक्षय कुमार उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी का बहादुरी से सामना किया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!