Advertisement

अल्कोहल शरीर ही नहीं हमारे परिवार को भी खत्म कर देता है

अधिवेशन में नशा परित्यागियों ने साझा किए अनुभव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नशामुक्त हो चुके महिला, पुरुष और उनके परिजनों का अधिवेशन उज्जैन में आयोजित किया गया। इसमें देशभर से 200 से अधिक लोग सम्मिलित हुए। इनमें अल्कोहल त्यागने वालों के अलावा कुछ नशा परित्यागियों के परिजन भी शामिल थे।
दशहरा मैदान स्थित सांदीपनि आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज में आयोजित अधिवेशन में कर्नाटक से आए नशा परित्यागी ने अनुभव साझा करते कहा, ‘अल्कोहल सिर्फ शरीर को नहीं हमारे परिवार को भी खत्म कर देता है। इससे दूर होकर मेरा जीवन अब सामान्य हुआ है।

’ वरूण सी ने बताया कि नशा, मुक्त भारत की सार्थक पहल पूरी दुनिया में करने वाली संस्था एल्कोहॉलिक एनॉनिमस (एए) वास्तविकता के धरातल पर बिना किसी खर्च और बिना दबाव नशे से मुक्ति दिलाने का काम कर रही है। यह संस्था २२५ देशों में सक्रिय है और भारत में लगभग ६० हजार लोगों को अल्कोहल मुक्त बना चुकी है। उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, देवास, मंदसौर, आलोट, नागदा सहित राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र के लोग शामिल हुए। जानकारी मनोहर परमार ने दी।

Advertisement

Related Articles