Advertisement

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून के एक्टिव होने के बाद से ही मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को प्रदेश के 26 जिलों में बारिश हुई। सतना में सबसे ज्यादा 2.2 इंच पानी गिरा। छतरपुर के खजुराहो में 1.7 इंच, भोपाल में 1.4 इंच, खरगोन में 1 इंच, छतरपुर के नौगांव और सीधी में आधा इंच बारिश हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वहीं, दतिया, बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, उमरिया, सीहोर, कटनी, टीकमगढ़, श्योपुर, शाजापुर, धार, डिंडौरी में भी बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने रात में भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल के टीटी नगर इलाके में पुराने एमएलए क्वार्टर्स में बने एक जर्जर मकान का हिस्सा अचानक गिर गया। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई।

Advertisement

टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के लारौन गांव में बुधवार दोपहर खेत में बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत हो गई, जबकि चार झुलस गईं। बकरियां खेत के पास पत्ते खाने गईं थी।

इंदौर में भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई। सीहोर के आष्टा के बुधवारा में 1 फीट तक पानी भर गया। कटनी के पान उमरिया में लगातार बारिश से बेलकुंड नदी का पानी गर्राघाट पुल पर करीब 10 फीट ऊपर से बह रहा है। खरगोन में नर्मदा तटों पर पानी बढ़ रहा है।

Advertisement

Related Articles