मध्यप्रदेश:16 जिलों में बारिश का अलर्ट

By AV NEWS 2

भोपाल, ।तेज बारिश के सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश एक बार फिर तरबतर हो गया है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद भोपाल में तेज बारिश हुई। बालाघाट और सागर में भी सुबह पानी गिरा। आज जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में पानी गिरा।

अगले 24 घंटे में बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और सागर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

अगले दो दिन- 27 सितंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग और 28 सितंबर को जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, यह सितंबर का चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।

Share This Article