Advertisement

भूत-प्रेत के नाम पर महिला को जलाने वाले सभी आरोपी आज होंगे कोर्ट मेें पेश

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीवच में 22 वर्षीय महिला के ऊपर भूत-प्रेत का साया बताकर बर्बरता करने के मामले में महिला थाना और खाचरौद पुलिस ने फरार पांचों आरोपियों को भी शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। मामले में महिला थाना पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। इसमें से तीन को गुरुवार को ही हिरासत में ले लिया था। शनिवार दोपहर सभी 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, उज्जैन के जूना सोमवारिया में रहने वाली 22 वर्षीय उर्मिला चौधरी की शादी इंदौर के गौतमपुरा में हुई है। पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते वह जूना सोमवारिया स्थित मायके में रह रही है। उर्मिला की अक्सर तबीयत खराब रहती थी इसलिए उसके रिश्ते के अंकल संतोष चौधरी और कान्हा चौधरी ने 29 सितंबर को उसे इलाज के लिए खाचरौद बुलवाया। मां हंसाबाई अपनी छोटी बेटी के साथ उर्मिला को लेकर खाचरौद पहुंची।

यहां रिश्तेदार उसे झाड़-फूंक करने वाली सुगनबाई और उसके बेटे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता मांगीलाल दायमा के पास ले गए। यहां उर्मिला पर भूत प्रेत का साया होने की बात कहते हुए उर्मिला को ना सिर्फ बेरहमी से जंजीरों से पीटा गया बल्कि सुगनबाई और उसके बेटे कन्हैयालाल ने आग से पड़ा सिक्का निकालकर उसके माथे पर चिपका दिया और दोनों हथेलियों पर बाती रखकर उसे जला दिया जिससे दोनों हथेलियां जल गईं। इसके बाद वह बेहोश हो गई। जैसे-तैसे मदद लेकर मां हंसा अपनी छोटी बेटी के साथ उर्मिला को लेकर उज्जैन पहुंची। घटना के बाद वह इतने सहमे थे कि पुलिस को भी नही बता सके। गुरुवार को मामले सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

Advertisement

लगातार छापेमारी कर दबोचा
मामले में महिला थाना पुलिस ने संतोष चौधरी, कान्हा चौधरी, राजू पिता नंदराम चौधरी, रितेश पिता रामचंद्र चौधरी, मनोहर उर्फ मनोरिया पिता शांतिलाल सरेल, सुगनबाई पति मांगीलाल भील, कान्हा उर्फ कन्हैयालाल दायमा, कन्हैयालाल पिता श्यामलाल सरेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसमें से खाचरौद पुलिस ने गुरुवार को झाड़-फूंक करने वाली सुगनबाई के बेटे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल दायमा और पीडि़त महिला के मायके पक्ष के संतोष पिता मांगीलाल चौधरी और कान्हा पिता गोवर्धन चौधरी को हिरासत में लिया था। इसके बाद लगातार छापेमारी कर शेष पांच फरार आरोपियों को भी शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisement

Related Articles