आज से रोज जलप्रदाय शुरू, पहले दिन नहीं भर सके सभी टंकियां

देवासगेट और क्षीरसागर की पानी टंकियां खाली रहीं, सिस्टम में सुधार जरूरी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आज से शहर में रोज पानी की सप्लाई तो शुरू कर दी गई लेकिन पहले ही दिन पानी की टंकियां भर न पाने से पीएचई का अमला परेशान रहा। कई जगह कम दबाव से पानी पहुंचा या कुछ स्थानों पर पहुंच नहीं सका। दूसरी ओर गंभीर डेम के सभी गेट बंद कर पानी को सहेज कर रखा जा रहा है।
गंभीर डेम लबालब होने पर सोमवार से प्रतिदिन जलप्रदाय व्यवस्था शुरू कर दी गई, लेकिन इससे पीएचई के अधिकारी और कर्मचारी सहमत नहीं हैं क्योंकि इस बार यह व्यवस्था पिछले साल की तुलना में जल्द शुरू कर दी गई और पीएचई को अपना सिस्टम सुधारने का पर्याप्त समय ही नहीं मिल सका। इस कारण सभी टंकियां पूरी न भर पाने की समस्या सामने आ सकती है। पहले ही दिन तीन चार टंकियां खाली रह गईं। हालांकि बारिश का मौसम होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं आई लेकिन जलप्रदाय पूरे दबाव के साथ नहीं हो सका। देवासगेट, क्षीरसागर सहित चार टंकियां सोमवार को भरी नहीं जा सकीं।
पीएचई अधिकारियों के अनुसार गंभीर और गऊघाट फिल्टर प्लांट की मशीनें और सिस्टम काफी पुराने हो चुके हैं। इस कारण पूरी क्षमता से काम नहीं हो पाता। सिस्टम काफी समय से बंद होने के कारण भी ओवर ऑयलिंग आदि में समय लगता है। प्रतिदिन जलप्रदाय का निर्णय करने से पहले निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पीएचई अमले के साथ न बैठक की न परेशानियां पूछी।
पिछले साल 1 अक्टूबर से किया था रोज जलप्रदाय
पिछले साल 2024 में नगर निगम ने एमआईसी बैठक आयोजित कर 1 अक्टूबर से रोज जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया था। इसके बाद भी गर्मी के मौसम में पानी का संकट खड़ा हो गया था। पिछले साल अप्रैल से एक दिन छोडक़र जलप्रदाय व्यवस्था लागू की गई थी। इस बार 8 सितंबर से यह व्यवस्था लागू की गई है।
गंभीर डेम के सभी गेट बंद
गंभीर डेम के सभी गेट रविवार सुबह से पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं।
डेम में आज सुबह की स्थिति में 2198.400 एमसीएफटी पानी जमा है।
पिछले साल डेम में आज की स्थिति (8 सितंबर) में 2152.800 एमसीएफटी पानी था।