नौ दिन की नवकार आराधना में सभी आराधक को मिले शानदार उपहार

बंपर गिफ्ट में खुला चांदी का नवकार पट, लाखों नवकार जाप किए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत मुस्कान द्वारा दानीगेट स्थित श्री अवंति पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में चल रही नौ दिन नवकार आराधना में पर्युषण पर्व पर नवकार आराधना, पारस इकतीसा, भक्तांबर स्तोत्र पाठ, चैत्यवंदन सुबह 8 बजे से 9 बजे तक किया गया। बुधवार को सभी आराधकों को उपहार दिए गए।
ग्रुप संयोजक अंजु मनोज सुराणा ने बताया कि आराधना के बाद लक्की ड्रॉ के माध्यम से खुले बंपर गिफ्ट में रमेश पावेचा परिवार को चांदी का नवकार पट मिला। बंपर गिफ्ट लाभार्थी आशा अभय कुमार छाजेड़ परिवार द्वारा प्रदान किया गया। सबसे पहले आने वाले आराधक ऋद्धि सालेचा को एडवोकेट ऐश्वर्य सुराणा, माधुर्य सुराणा द्वारा आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए गए। 9 उपहार के लाभार्थी अशोक इंदु दरड़ा रहे। प्रभावना भेरूलाल नेमीचंद्र सुवासरा वाले के यहां की रही।
इस अवसर पर मनोज सुराणा, अंजु सुराणा, अनिल तारा जैन, महेश मधु घुगरिया, रमेश पुखराज चोपड़ा, संतोष तारा सालेचा, अंकित अमीषा जैन, प्रदीप नाहटा, जिनेश सराफ, धर्मेंद्र कुशिका जैन, ललित मनीषा कोठरी, राजेश अनिता सोनी, प्रमोद जयति पटवा, संतोष मधुलिका सिरोलिया, अरिहंत निधि जैन, रौनक जैन उपस्थित थे। इस दौरान महिला, पुरुष, बच्चे, समूह मंडल और संस्थाओं के सदस्यों ने लाखों जाप किए।