Advertisement

दोस्तों और छोटे भाई के सामने तालाब में डूब गया अमन

फोन पर मिली परिजनों को जानकारी, कक्षा 10वीं का छात्र था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दोस्तों और अपने छोटे भाई के साथ नहाने गया युवक गुरुवार को साहिबखेड़ी तालाब में गहरे पानी में जाने से डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन तैरना नहीं आने के कारण सफल नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची चिमनगंज पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक का नाम अमन पिता सुनील पांडे (18) निवासी गिरिराज रतन कॉलोनी है। वह गुरुवार को अपने 4-5 दोस्तों और छोटे भाई ईशान पांडे के साथ साहिबखेड़ी तालाब में नहाने गया था। सभी वहां नहा रहे थे, इसी बीच अमन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे छटपटाता देख दोस्तों और छोटे भाई ईशान ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था इसलिए चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। उन्होंने शोर मचाया जिसे सुनकर पास में ही काम कर रहे ठेकेदार राजेश यादव और अन्य लोग पहुंचे। इसके बाद दोस्तों ने अमन के पिता सुनील पांडे को फोन पर इसकी जानकारी दी। इधर, सूचना पर चिमनगंज मंडी पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए चरक अस्पताल भेजा। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

सदमे में परिवार
मृतक के पिता सुनील पांडे भोपाल में मीडियाकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं जिसमें से अमन बड़ा था। वह १०वीं कक्षा का छात्र था। उनका परिवार मूलत: उत्तरप्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है। अपने बड़े बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे। उन्हेें यकीन नहीं हो रहा कि कल तक हंसने-खेलने वाला उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा।

Advertisement

Related Articles