Advertisement

Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ का प्लॉट

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसे लेकर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने करोड़ों रुपयों का एक बड़ा प्लॉट (Amitabh Bachchan Buys Plot) खरीदा है। यह प्लॉट उन्होंने मुंबई के एक डेवलपर कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (HoABL) के जरिए खरीदा है। अमिताभ बच्चन का यह प्लॉट एक 7 स्टार मल्टी परपज एन्क्लेव- द सरयू में है। जानकारी के मुताबिक, इस प्लॉट की कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपये है। यह प्लॉट 10 हजार वर्ग फुट का है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

यहां पर अमिताभ बच्चन अपना आलीशान घर बनाने वाले हैं।मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या के दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में सामने आने की संभावना जताई जा रही है। सरकार और जनता को यहां बड़ी आर्थिक गतिविधियों की उम्मीद है। इस कारण यहां की जमीनों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। ऐसे में दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अयोध्या में एक बड़ा प्लॉट खरीदा है।

जानकारी के मुताबिक, जहां अमिताभ बच्चन ने प्लॉट खरीदा है वहां से राम मंदिर 10 मिनट, अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट 20 मिनट और सरयू नदी 2 मिनट की दूरी पर है। अब अमिताभ बच्चन के अयोध्या में जमीन खरीदने के बाद से यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में और उछाल आने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में प्लॉट खरीदने को लेकर अमिताभ बच्चन का भी बयान भी आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या एक ऐसा शहर है जो उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। अमिताभ बच्चन का जन्म स्थान अयोध्या से ज्यादा दूर नहीं है। अमिताभ बच्चन प्रयागराज के रहने वाले हैं। प्रयागराज से अयोध्या की दूरी 5 घंटे से भी कम है।

Advertisement

Related Articles