अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को उज्जैन के प्रसिद्ध भी गेबी हनुमान जी के मंदिर का फोटो twitt किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल twitter हेंडल से शुक्रवार को दोपहर 3:33 पर फोटो पोस्ट करते हुए हनुमान अष्टमी की शुभकामनाए दी है। अमिताभ ने हनुमान जी के शृंगार के बारे में भी लिखा कि ” मनमोहक शृंगार के दर्शनों का लाभ ले”।
T 4498 – प्रभु श्री के आज के अति सुंदर, मनमोहक श्रृंगार के दर्शन का लाभ लें, प्रभु श्री की कृपा सदा बनी रहे।
आपको श्री हनुमान अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 pic.twitter.com/3KVYQN6HIi— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 16, 2022