दादा खेत पर काम कर रहे थे, पिता मजदूरी करने गया था
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ग्राम दाऊदखेड़ी स्थित खेत पर बने छोटे पूल में 8 वर्ष के बालक की डूबने से मृत्यु हो गई। नीलगंगा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। सुसनेर हालमुकाम दाऊदखेड़ी का 8 वर्षीय बालक अमन राजोट पिता मानसिंह राजोट अपने दादा कालूराम के साथ खेत पर गया था। कालूराम खेत का काम निपटा रहा था और अमन खेत पर बने पूल के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह पूल में जा गिरा। कुछ देर तक वह कालूराम को नहीं दिखा तो उन्होंने आसपास तलाश शुरू की। अमन पूल में पड़ा था, पानी में से बुलबुले उठ रहे थे। कालूराम ने बताया कि पोते को तत्काल पूल से निकाला और उसके पेट से पानी निकाला। वह रोने लगा तो प्राइवेट अस्पताल ले गया।
दो बहनों के बीच इकलौता बेटा था
कालूराम ने बताया कि अमन की दो बहनें हैं, वह इकलौता बेटा था। कालूराम दाऊदखेड़ी में सचिन शर्मा के खेत पर मजदूरी करते हैं। उसी खेत में सचिन शर्मा ने छोटा पूल बना रखा है जिसमें गिरने से उनके पोते की मृत्यु हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। परिजन ने बताया कि अमन का पिछले वर्ष ही प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन कराया था।
पूल बनाने के नियमों की जांच के बाद कार्रवाई होगी
नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि अमन अपने दादा के साथ खेत पर गया था और वहां खेलने के दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हुई है। सचिन शर्मा ने किस नियम के आधार पर खेत में पूल बनाया था इसकी जांच मौके पर पहुंचकर की जाएगी। बालक के परिजन के बयान लेने के बाद शव का पीएम कराया गया है। यदि पूल नियम विरूद्ध बनाया गया है तो खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।