Advertisement

आनंद, स्वरा, वैदिक, द्विषा मनन, अयांश वृत्ति और ईरा ने जीता शतरंज खिताब

उज्जैन। पंडित मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित की स्मृति में एक दिवसीय द्वितीय सब-जूनियर एवं मिनी-जूनियर रेपिड शतरंज स्पर्धा का समापन समारोह पंडित उपेंद्र दीक्षित, पंडित शरदचंद्र व्यास, पंडित अनूप दीक्षित एवं पंडित अरविंद दीक्षित के आतिथ्य में हुआ। स्पर्धा में विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों ने अपनी दिमागी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रेपिड शतरंज स्पर्धा में आयु वर्ग 15, 13, 11 एवं 9 वर्ष के बालक-बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

15 बालक वर्ग में आनंद सिंह कुशवाह (प्रथम), चिराग राजवानी (द्वितीय), चितवन माहेश्वरी (तृतीय) रहे। 15 बालिका वर्ग में स्वरा सूर्या (प्रथम), अनुष्का वर्मा (द्वितीय) देवास, वेदिका घाटगे (तृतीय) रही। 13 बालक वर्ग में वैदिक मोहिते (प्रथम), यश वानखेडे ( द्वितीय) देवास, अनेकांत सेठी (तृतीय) रहे। 13 बालिका वर्ग में द्विषा कुलकर्णी (प्रथम), सिद्धि मिश्रा (द्वितीय), एवं अयुषी साहू (तृतीय) नर्मदापुरम रही।

वहीं १1 बालक वर्ग में मनन शर्मा (प्रथम), प्राणंजय सोनी (द्वितीय), श्रेष्ठ अग्रवाल (तृतीय) रहे। 11 बालिका वर्ग में वृत्ति चावला (प्रथम), अग्रिमा पाटीदार (द्वितीय) धामनोद एवं डेवीना चावला (तृतीय) रही। 9 बालक वर्ग में अयांश मालवीय (प्रथम) देवास, हरे राम गांगले (द्वितीय) इंदौर और जपजीत सिंह देवास (तृतीय) रहे। 9 बालिका वर्ग में ईरा कक्कड़ (प्रथम), साक्षी मिश्रा (द्वितीय) तथा नवधि मेहता (तृतीय) रही।7 ओपन वर्ग में रुत्वी कुलकर्णी (प्रथम), लिपिका माहेश्वरी (द्वितीय) और वैदिक गुप्ता (तृतीय) रही। संचालन रश्मि सेठी ने किया। आभार प्रभा कुशवाह ने माना।

Advertisement

Related Articles