गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आ… अनंत चतुर्दशी: झांकियों से झिलमिल होगी रात

उज्जैन में भी सुबह से धूम…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गणेश विसर्जन का दौर शुरू घाट, तालाब, जलाशयों पर प्रतिमा लेकर पहुंचे भक्त
नदी मेें पाबंदी, हीरा मिल कुंड और उंडासा में हो रहा प्रतिमा विसर्जन
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री गणेश को विदाई का दिन आ गया। पिछले १० दिनों से विराजित श्री गणेश को आरती-पूजन के बाद शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर विदा किया गया। शिप्रा नदी में प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जित नहीं करने दी। हर घाट पर पुलिस बल तैनात था। विसर्जन की व्यवस्था हीरा मिल कुंड और उंडासा तालाब पर की गई थी। जहां क्रेन की व्यवस्था से प्रतिमा को जलस्नान कराकर नगर निगम के वाहनों से केडी पैलेस भेजा गया। रात झांकियों से झिलमिल होगी। सुबह से ही प्रतिमा विसर्जन का दौर शुरू हो गया था। सुबह सिर्फ घरों में विराजित गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की गई। कई लोग त्रिवेणी, गऊघाट, रामघाट, मंगलनाथ आदि स्थानों पर भी गए, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। नगर निगम का दावा था कि प्रतिमा विसर्जन के लिए 3 क्रेन, 12 आयशर वाहन और 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाए गए थे। क्रेन से प्रतिमाओं को स्नान के उपरांत वाहनों से प्रतिमाओं को केडी पैलेस ले जाया गया था।
रात में निकलेगा चल समारोह
सार्वजनिक स्थानों का गणेश विसर्जन चल समारोह शनिवार रात शुरू होगा। चामुंडा माता माता मंदिर पर सभी स्थानों की झांकियां एकत्रित होंगी और यहां से चल समारोह के रूप में शिप्रा किनारे पहुंचेगे। पूरी रात चल समारोह शहर में निकलेगा। इसमें प्रमुख रूप से नगर निगम, जिला अस्पताल, पीएचई विभाग, जिला प्रशासन, कृषि उपज मंडी की झांकियां शामिल होगी। इनके अलावा नगर के प्रमुख गणेश मंडल भी झांकियां सजाएंगे और गणेश प्रतिमाओं का समारोह पूर्वक विसर्जन करेंगे।
पांच मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन, शेष मार्गों को करेंगे डायवर्ट
उज्जैन। अनंत चतुर्दशी पर शनिवार को निकलने वाली झांकियों के लिए पुलिस ने ट्रैफिक के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसमें पांच मार्गों वाहनों को लिए प्रतिबंधित रहेगी और शेष मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा।
दरअसल, शहर के विभिन्न स्थानों से झांकियां रात 8 बजे चामुंडा माता मंदिर चौराहा पर एकत्रित होंगी और रात १० बजे से चल समारोह की शुरुआत होगी। देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसडक़, कंठाल से होते हुए कुछ गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए मंगलनाथ जाएंगी। शेष जुलूस सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल घाटी से होकर बेगमबाग की ओर निकलेगा। अन्य झांकियां बक्षी बाजार, पानदरीबा, गणगौर दरवाजा, रामानुजकोट होकर रामघाट एवं सुनहरी घाट पर विसर्जन के लिए पहुंचेंगी।
इन मार्गों पर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
चल समारोह पांच मार्गों पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसमें पाइप फैक्ट्री चौराहा से तीन बत्ती चौराहा की ओर, नानाखेड़ा चौराहा से तीन बत्ती चौराहा, शांति पैलेस तिराहा से हरिफाटक टी, पांड्याखेड़ी चौराहा से फ्रीगंज और मंडी चौराहा से देवासगेट शामिल हैं।
यहां से डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक
चल समारोह जिन मार्गों से ट्रैफिक का डायवर्शन किया जाएगा उसमें कोयला फाटक चौराहा, प्रेमछाया परिसर, सुभाष मार्र्ग टर्निंग, नया मार्ग, मंडी गेट चौराहा, देवासगेट चौराहा, इंदौरगेट तिराहा, मदारगेट, क्षीरसागर टर्निंग, कंठाल चौराहा, नरेंद्र टॉकिज, तेलीवाड़ा चौराहा, टंकी चौक, कमरी मार्ग, गुदरी चौराहा, दानीगेट, गणगौर दरवाजा, पानदरीबा, हरसिद्धि पाल, यादव धर्मशाला, बेगमबाग चौराहा, हरिफाटक टी, हरिफाटक चौराह शामिल हैं। चल समारोह मार्ग पर सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।