Anant-Radhika wedding:अंबानी परिवार के मांगलिक आयोजन में भगवान महाकालेश्वर का जयघोष

वर-वधू सहित परिजनों को भेंट किया भगवान प्रसाद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:देश के नामी अंबानी परिवार का मुम्बई में मांगलिक आयोजन चल रहा है। मुकेश-नीता अंबानी के दूसरे नंबर पुत्र अंनत अंबानी के विवाह के मांगलिक कार्यक्रम चल रहे है।


Advertisement
इसमें भगवान महाकालेश्वर का जयघोष और मंत्रोच्चार भी हुआ। दरअसल आयोजन में महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा और संजय शर्मा भी आमंत्रित है।

Advertisement
दोनों ने महाकाल की जयकारे और मंत्रों के बीच वर अंनत अंबानी वधू राधिका मर्चेंट के साथ ही मुकेश-नीता अंबानी, टीना अंबानी को भस्मआरती की भस्मी, चांदी के बेल-पत्र, भगवान की मनोहारी तस्वीर, प्रसाद और जय महाकाल का अंगवस्त्र भेंट किया।








