Thursday, June 8, 2023
Homeटेक्नोलॉजीAndroid से IPhone में ट्रांसफर कर सकेंगे व्हाट्सएप डेटा,जानिए कैसे होगा

Android से IPhone में ट्रांसफर कर सकेंगे व्हाट्सएप डेटा,जानिए कैसे होगा

WhatsApp Update: अब यूज़र्स की एक बड़ी परेशानी दूर होने वाली है.व्हाट्सएप के आईओएस डाटा को एंड्रॉयड में ट्रांसफर करने की सुविधा तो पहले से थी लेकिन एंड्रॉयड फोन के व्हाट्सएप चैट को आईफोन में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता था।

अब व्हाट्सएप और एपल ने एक साझेदारी की घोषणा की है जिसके तहत आप अपने एंड्रॉयड फोन के(मौजूद हिस्ट्री, फोटोज़, और यहां तक की फोटोज़ को भी आसानी से स्विच कर सकेंगे.) सभी डाटा के साथ-साथ WhatsApp डाटा को भी नए आईफोन में ट्रांसफर कर सकेंगे। इसकी जानकारी खुद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। इस नए फीचर की घोषणा करीब 10 महीने पहले हुई थी और अब इसका अपडेट जारी कर दिया गया है।

बताया गया है कि इस फीचर के तहत वॉट्सऐप यूज़र्स का कॉल हिस्ट्री ट्रांसफर नहीं करेगा. ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है. वॉट्सऐप ने पिछले साल आईओएस से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर की शुरुआत की, और अब आप एंड्रॉयड से आईओएस में भी स्विच कर सकते हैं.

नए ट्रांसफर फीचर के लिए आपके पास Android फोन का 5 या बाद का वर्जन और iOS 15.5 वर्जन चलाने के लिए iPhone होना ज़रूरी है.

Wabetainfo के मुताबिक, iOS 16 अभी तक फीचर के साथ कंपैटिबल नहीं है क्योंकि ये अभी भी यूज़र्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है. इसके अलावा ध्यान रखें कि आप अपने नए डिवाइस पर वॉट्सऐप iOS वर्जन 2.22.10.70 या इसके बाद के वर्जन इस्तेमाल करें. इसी तरह, एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए वॉट्सऐप वर्जन 2.22.7.74 या इससे ऊपर का होना चाहिए.

Android से iPhone में व्हाट्सएप डेटा ऐसे करें ट्रांसफर

यहां हमने बताया है कि आप किन स्टेप्स को फॉलो करके अपना व्हाट्सएप डेटा को एंड्रॉयड से आईफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं.

इस डाटा बैकअप के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में एक एप डाउनलोड करना होगा। इस एप का नाम Move to iOS है। इस डाटा ट्रांसफर के लिए आपको किसी केबल की जरूरत नहीं होगी यानी आप वायरलेस तरीके से डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे, हालांकि आपको वाई-फाई नेटवर्क की जरूरत जरूर होगी।

अपने एंड्रॉइड फोन पर मूव टू iOS ऐप खोलें और ऑन-स्क्रीन संकेतों को फॉलो करें.

आपके आईफोन पर एक कोड दिखाई देगा. पूछे जाने पर, अपने Android फ़ोन पर कोड दर्ज करें.

Continue पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन संकेतों को फॉलो करें.

ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर व्हाट्सएप सेलेक्ट करें.

अपने Android फोन पर START टैप करें, फिर व्हाट्सएप के एक्सपोर्ट के लिए डेटा तैयार होने तक वेट करें. डेटा तैयार होने के बाद, आप अपने Android फ़ोन से साइन आउट हो जाएंगे.

मूव टू iOS ऐप पर लौटने के लिए नेक्स्ट पर टैप करें.

अपने Android फ़ोन से अपने iPhone में डेटा ट्रांसफर करने के लिए CONTINUE पर टैप करें.

ट्रांसफर पूरा होने की पुष्टि करने के लिए मूव टू iOS के लिए वेट करें.

ऐप स्टोर से व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें.

व्हाट्सएप खोलें और अपने पुराने डिवाइस पर इस्तेमाल किए गए उसी फोन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.

पूछे जाने पर स्टार्ट पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा होने दें. एक बार एक्टिवेशन पूरा हो जाने पर, आपकी चैट आपके iPhone पर दिखाई देंगी

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!