हिंदुओं की रक्षा के लिए सड़कों पर दिखा ‘आक्रोश’

दोपहर 3  बजे आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर से निकला हिंदू समाज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

ट्रैफिक विभाग ने तय किए 21 पॉइंट, 34 पुलिसकर्मी देंगे ड्यूटी डायवर्ट किए वाहन

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को सर्व हिंदू समाज हुंकार भरी । संस्कृति रक्षक मंच के कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में सर्व हिंदू समाजजन आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में जमा हुए । जहां से दोपहर 3 बजे रैली के रूप में निकली ।

advertisement

इसके बाद रैली चरक अस्पताल के सामने से होते हुए चामुुंडा माता चौराहा, फ्रीगंज ओवरब्रिज, ग्रांड होटल, टॉवर चौक से होते हुए शहीद पार्क पहुंची ।

21 पॉइंट पर तैनात रहेंगे 34 यातायात पुलिसकर्मी

advertisement

रैली में बड़ी संख्या में शहरवासियों के पहुंचने की संभावना के चलते टै्रफिक विभाग ने यातायात को डायवर्ट करने की व्यवस्था बनाई है। इसके लिए 21 पाइंट निर्धारित किए गए हैं जिनमें चिमनगंज मंडी गेट, सामाजिक न्याय परिसर, बीमा चौराहा, कोयला फाटक, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, इंदौरगेट तिराहा, हनुमानदास पेट्रोल पंप, ग्रांड होटल, सेठी बिल्डिंग चौराहा, पाकीजा के सामने, टॉवर, शहीद पार्क, इंदिरा प्रतिमा, तीन बत्ती चौराहा, मधुर स्वीट्स, हारफूल वाली गली, फ्रीगंज स्थित शिव मंदिर, वी-मार्ट टर्न और ढक्कन वाला कुआं शामिल हैं। यहां यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहे। देवासगेट से चामुंडा माता की ओर आने वाली बसों को बंद किया गया ।

Related Articles

close