थाने में सुनवाई नहीं होने से नाराज युवक ने खाया जहर

भाइयों के बीच पांच दिन पहले हुई थी मारपीट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सरस्वती नगर में रहने वाले युवक का पांच दिन पहले भाइयों से मकान को लेकर विवाद हुआ था। मामले में चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की लेकिन घायल पक्ष के युवक ने दो दिन पहले जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

राहुल राठौर पिता करण सिंह 31 वर्ष निवासी सरस्वति नगर ढांचा भवन ने बताया कि 19 सितम्बर को भाई केशव, हेमंत, बेबो, नेहा से मकान बंटवारे की बात को लेकर विवाद हुआ था। उक्त लोगों ने घर आकर चाकू सहित अन्य हथियारों से हमला किया जिसमें राहुल, उसकी पत्नी भानूप्रिया, 1 वर्ष का बेटा कोहिनूर घायल हुए थे। दोनों पक्ष शिकायत लेकर चिमनगंज थाने पहुंचे जहां पुलिस ने 151 के तहत कार्रवाई कर दोनों पक्षों को कोर्ट में पेश किया था।
राहुल ने बताया कि पुलिस ने हमारी तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं की और बाद में थाने के पुलिसकर्मी 20 हजार रुपए की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से परेशान होकर राहुल ने जहर खा लिया। उसकी पत्नी ने अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल ने बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। थाने पर पुलिस द्वारा उसकी तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं की गई अब जनसुनवाई में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करेगा।








