Wednesday, November 29, 2023
HomeकरियरAnimation: अगर आप है क्रिएटिव तो एनीमेशन में बना सकते है करियर 

Animation: अगर आप है क्रिएटिव तो एनीमेशन में बना सकते है करियर 

आज की डिजिटल दुनिया में क्रिएटिविटी के साथ स्पेशल इफेक्ट्स की ज्यादा डिमांड है। पिछले कुछ वर्षों में इस फील्ड की तरफ युवाओं का आकर्षण बढ़ा है। इसकी वजह है- हाई सैलरी और करियर ग्रोथ। इस फील्ड में क्रिएटिविटी दिखाने के मौके और देश-विदेश से जॉब ऑफर भी मिलते हैं। फिल्म, टेलीविज़न, वेब सीरीज में एनीमेशन का बोलबाला है। एनिमेटर की सैलरी की कोई लिमिटेशन नहीं है। अगर आप भी ऐसे करियर विकल्प की तलाश में हैं, जहां कमाई और अपॉर्च्युनिटी की कोई कमी न हो, तो आप एनीमेशन में करियर बना सकते हैं। आइए जानते हैं, एनीमेशन में करियर कैसे बना सकते हैं? इसके लिए कौन सा कोर्स करें? 

एनीमेशन क्या हैं? 

Animation का अर्थ – किसी भी दृश्य को कार्टून की तरह दिखया जाता है, उसे एनिमेशन कहते हैं।‌ इसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए बनाया जाता है। इन एनिमेशन से ही फिल्म बनाई जा सकती है। Animation का वर्तमान समय में अत्यधिक प्रचलन है। वर्तमान समय में न्यूज़ मीडिया से लेकर फिल्मी जगत तक हर कोई एनिमेशन का सहारा लेता है। इसीलिए अब Animation 2D 3D इत्यादि रूप में बदल चुका है। अलग-अलग फॉर्मेट के अनुसार एनिमेशन फिल्मों और दृश्यों को बनाया जाता है।

एनिमेटर कैसे बनें?

भारत में एनिमेटर courses

  • BA in 3D Animation and Visual Effects
  • BA in 2d and 3d animation
  • BA in Digital Animation and Filmmaking
  • BA in Digital Media (3D Animation)
  • BSc in Multimedia and Animation
  • BSc (Hons) Multimedia Production and Technology
  • BSc (Hons) Digital Arts and Technology
  • B.Sc in Animation and Multimedia
  • B.Sc in Game Designing and Development
  • Bachelor of Fine Arts in Animation
  • MSc in Animation and Multimedia
  • Advance Program in VFX

एनिमेशन डिप्लोमा 

  • 2डी एनिमेशन वीएफएक्स और पोस्ट प्रोडक्शन
  • 3डी एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स
  • एनिमेशन इंजीनियरिंग
  • वीडियो एडिटिंग और वीएफएक्स
  • फ्यूजन एनिमेशन
  • क्लासिकल एनिमेशन
  • डिजिटल एनिमेशन
  • डिप्लोमा इन VFX
  • डिप्लोमा इन 3d एनीमेशन एंड VFX

इन स्किल्स को सीखना जरुरी 

  • एडोब इलस्ट्रेटर
  • फ़्लैश एनिमेटर
  • ऑटोडेस्क मोशनबिल्डर
  • एडोब फोटोशॉप
  • ऑटोडेस्क 3डीएस मैक्स
  • 3डी एनिमेशन

एनीमेशन कोर्स के बाद करियर

इससे आपको निम्न करियर ऑप्शन मिल सकते हैं:

  • पेशेवर फ्रीलांसर एनीमेटर 
  • एनीमेशन से सम्बंधित विडिओ बनाने के लिए स्वयं की कंपनी भी शुरू कर सकते हैं। 
  • खुद का एनीमेशन गेम , वीडियो आदि बना सकते हैं 
  • फिल्म इंडस्ट्री, विज्ञापन इंडस्ट्री, मीडिया, गेमिंग कंपनियां, प्रोडक्शन हाउस, फोटोग्राफी स्टूडियो, टीवी चैनल आदि में एनीमेटर की जॉब कर सकते
  • देश और विदेशों में भी एनीमेशन एक्सपर्ट के तौर पर फ्रीलान्स और प्रोजेक्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
  • 3d मॉडलर बन, मोटर वाहन उद्योग, रियल एस्टेट, इंटीरियर डिजाइन जैसी फर्म में काम कर सकते हैं।
  • एनीमेशन डायरेक्टर, फोरेंसिक एनीमेटर, स्टॉप मोशन एनीमेटर बन सकते हैं।

Animator कितना पैसा कमा सकता है?

एनिमेशन डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप सालाना लगभग 3,00000 से 8 ,00000 रुपये कमा सकते हैं। यह आपकी स्किल पर भी निर्भर करता है। हॉलीवुड फिल्मों में एक्सपर्ट एनीमेटर को सालाना 35 लाख से 1 करोड़ रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर