चिंतामण गणेश मंदिर में अन्नकूट, पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली

वाराणसी, प्रयागराज, महाराष्ट्र से आए दर्शनार्थी भी हुए शामिल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। श्री चिंतामन गणेशजी को बुधवार को 56 भोग लगाकर अन्नकूट उत्सव मनाया गया। इसके बाद हुए भंडारे में 6 घंटे में करीब 5 हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद लिया। गणेश गुरू के आचार्यत्व में श्रृंगार आरती के बाद प्रात: 10 बजे भगवान छप्पन भोग लगाया गया। उसके बाद भोजन प्रसादी वितरण प्रारंभ हुआ। बुधवार के दिन दर्शन करने आए वाराणसी, प्रयागराज, महाराष्ट्र से आए सैकड़ों भक्त भी आयोजन में सहभागी बने और मुक्त कंठ प्रशंसा की।
स्वर्णिम भारत मंच ने यहां पर संचालित नि:शुल्क भोजन सेवा प्रकल्प के 6 वर्ष पूर्ण होने पर अन्नकूट का आयोजन किया था। मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि यहां विराजित चिंतामन, इच्छामन और सिद्धिविनायक सिद्ध प्रतिमाएं हैं। अन्नकूट भोग में मोतीलाल श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, कांता बांठिया, शशिराज भटनागर, अनुपमा श्रीवास्तव, गीता रामी, अभय नरवरिया, संदीप व्यास, चेतना श्रीवास्तव, शीतल ठाकुर, निशा, संजय व्यास, जयवंत दाभाड़े, वीरेंद्र राजावत, वर्षा श्रीवास्तव, पल्लवी भटनागर, प्रेमलता श्रीवास्तव, चेतन अहिरवार, संजय श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, आशीष अष्ठाना आदि का सहयोग रहा।
चिंतामण पर अन्नकूट की पुन: शुरुआत
श्री चिंतामन गणेश में वर्षों बाद अन्नकूट का आयोजन हुआ है। मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक अभिषेक शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ वर्ष से मंदिर में अन्नकूट का उत्सव होना बंद हो गया था। चिंतामण भगवान की असीम कृपा से वर्षों बाद मंदिर पर अन्नकूट उत्सव की फिर से शुरुआत हुई है।
घर में बनाकर लाए थे भोग के पकवान
भगवान चिंतागण गणेश को भोग के लिए बनाए सभी पकवान समिति सदस्य घरों से बनाकर लाए थे। स्वर्णिम भारत मंच के परिवार की महिलाओं ने इन्हें तैयार किया था। जिसमें 8 तरह की मिठाई। लड्डू से लेकर तिल्ली की गजक, पपड़ी, गुजिया आदि शामिल थे।
सिद्धदास वामनाय हनुमान पर अन्नकूट महोत्सव
उज्जैन। वामनेश्वर महादेव मंदिर अवंतीपुरा में विराजित श्री सिद्धदास वामनाय हनुमान पर अन्नकूट महोत्सव हुआ। जिसमें भगवान को 125 से अधिक व्यंजन अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव ने महाआरती के बाद कहा सनातनी संस्कृति में अन्नकूट का भारतीय लोक जीवन में बहुत महत्व है। कार्यक्रम में समाजसेवी नारायण यादव, भाजपा नगर जिला महामंत्री जगदीश पांचाल एवं वरिष्ठ नेता शील लश्करी ने भी संबोधित किया। पूर्व विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल और कुमावत समाज के अध्यक्ष योगेश डीडवाना भी शामिल हुए।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. घनश्याम शर्मा, सहसंयोजक अखिलेश डूंगरवाल थे। पं. नरेंद्र बैरागी ने मंत्रोच्चार के साथ अन्नकूट के व्यंजनों एवं पूजन करवाया।
श्री शिरडी साईबाबा पर अन्नकूट महोत्सव आज
उज्जैन। श्री शिरडी साईबाबा द्वारकामाई (अखण्ड धुनी) देवस्थान पर अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह 30 अक्टूबर गुरुवार को होगा। महाकाल मार्ग गुदरी चौराहा पर चौबीस खम्बा माता मंदिर के पीछे स्थित श्री मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव दर्शन शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे। भजन संध्या सायं 7 बजे से होगी। अन्नकूट महाआरती 7.30 बजे होगी। महाआरती के पश्चात् महाप्रसादी होगी।
नवमी पर्व पर आंवला वृक्ष को लगेगा छप्पन भोग
उज्जैन। आंवला नवमी पर सांवेर रोड दो तालाब के पास बैंक के सामने स्थित विशालकाय आवले के वृक्ष परिसर पर अन्नकूट महोत्सव होगा। हुकमचंद कछवाय (पूर्व सांसद) मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक सुनील हुकमचंद कछवाय ने बताया कि यहां आंवला नवमी पर 51 किलो फरियाली खिचड़ी का वितरण, भजन संध्या, 56 भोग अन्नकूट एवं मालवा संगीत कला केंद्र की महिलाएं की भजन संध्या होगी।









