अनाउंस, डेडलाइन… फिर एक्शन

चारधाम और हरसिद्धि मंदिर के आसपास से शेष दुकानें भी हटाईं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। दीवार हादसे के बाद से प्रशासन और पुलिस एक्शन में है। गुरुवार को नवरात्रि के पहले दिन एक बार फिर ‘खाकी’ का एक्शन दिखा। पहले अनाउंस कर दुकानदारों को सामान हटाने को कहा गया। इसके लिए उन्हें एक घंटे का समय दिया। इसके बाद पुलिस का एक्शन शुरू हुआ।

सीएसपी कोतवाली ओपी मिश्रा की अगुवाई में पुलिसकर्मी चारधाम मंदिर पहुंचे और यहां खड़े ठेले और गुमटी वालों को हटाया। उनके साथ निगम का अमला भी मौजूद था। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और क्विक रिस्पांस फोर्स के जवानों को देख श्रद्धालु भी ठिठक गए। पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया की हो क्या रहा है, बाद में जानकारी लगने पर उनके चेहरों पर मुस्कान तैर गई।
पुलिसकर्मियों ने चारधाम से गुमटियां और ठेले हटवाने के बाद हरसिद्धि मंदिर का रुख किया। यहां मंदिर के सामने दुकानदारों ने सड़क तक पूजन सामग्री फैलाकर और शेड लगाकर कब्जा कर लिया था। यहां भी समझाइश देकर सामान हटावाया और जिन्होंने सामान नहीं हटाया निगम ने उसे जब्त कर लिया। इसी दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने भी गाड़ी से ही मुआयना किया।
खुला-खुला नजर आया रोड
आम दिनों में हरसिद्धि मंदिर के सामने सड़कों पर पूजन सामग्री और अन्य वस्तुएं बेचने वालों का कब्जा होता है जिससे सड़कों से निकलना बेहद मुश्किल होता है। भिखारी भी इसमें पीछे नहीं हैं। मंदिर के बाहर सीढिय़ों से सड़क तक भिखारी बैठे होते हैं जो श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं। कई बार तो झगड़ भी लेते हैं। गुरुवार को इन्हें भी हटा दिया गया जिसके बाद मंदिर के सामने से लेकर चारधाम तक रोड खुला-खुला नजर आया।








