त्योहारों के लिए शिर्डी सहित कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

बीकानेर-सांईनगर शिर्डी त्योहार स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे लगाएगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। त्योहारों के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसके तहत बीकानेर- शिर्डी सहित कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
बीकानेर-साईनगर शिर्डी त्योहार स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 04715, 27 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को बीकानेर से दोपहर 1३.३0 बजे रवाना होगी और रविवार को शाम 19 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी। रतलाम मंडल में यह ट्रेन रविवार को नागदा स्टेशन पर रात 3.20 बजे आएगी और 3.32 बजे रवाना होगी। वहीं, उज्जैन स्टेशन पर सुबह 4.40 बजे पहुंचकर 4.45 बजे आगे बढ़ेगी। साईनगर शिर्डी से बीकानेर (वापसी) में गाड़ी संख्या 04716, 28 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक हर रविवार को साईनगर शिर्डी से 19.35 बजे चलेगी और मंगलवार सुबह 3.04 बजे बीकानेर पहुंचेगी। सोमवार को उज्जैन स्टेशन पर सुबह 11.50 बजे आएगी और 11.55 बजे रवाना होगी। नागदा स्टेशन पर 13.10 बजे पहुंचकर 13.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में श्री डूंगरगढ़, रतनगढ़, चुरू, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल और मनमाड पर ठहरेगी। इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।
मुंबई-बनारस एसी स्पेशल ट्रेन 17 से
रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और बनारस के बीच एक विशेष एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन विशेष किराए पर संचालित की जाएगी। गाड़ी 09083 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर से 5 नवंबर तक हर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रात 23.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन गुरुवार को 8.40 बजे रतलाम पहुंचेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। गाड़ी 09084 बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से 7 नवंबर तक हर शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे चलेगी। यह शनिवार को 17.45 बजे रतलाम पहुंचेगी और रविवार को 04.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में रतलाम, कोटा, सूरत, वडोदरा, कानपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फस्र्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी कोच रहेंगे। उज्जैन के यात्रियों को ट्रेन का लाभ लेने रतलाम पहुंचना होगा।
वडोदरा और गोरखपुर के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन 27 सिंतबर से
वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन रतलाम से होकर गुजरेगी और दोनों दिशाओं में कुल 10-10 फेरे लगाएगी। गाड़ी 09111 वडोदरा -गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शाम 7 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। रतलाम स्टेशन पर इसका आगमन शनिवार रात 10.35 बजे और प्रस्थान 10.45 बजे होगा। गाड़ी 09112 गोरखपुर -वडोदरा स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से सुबह 5 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8 बजे वडोदरा पहुंचेगी। रतलाम में यह मंगलवार सुबह 4 बजे आएगी और 4.05 बजे रवाना होगी। दोनों दिशाओं में रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें फस्र्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।









