लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख का एलान किया गया है। यूपी पीसीएस प्री परीक्षा (Uppsc) अब 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को निर्धारित थी, लेकिन यूपी लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को नई तारीख की घोषणा कर दी।
परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रखा गया है। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।
पीसीएस व आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा ‘एक दिन-एक पाली’ में कराने की मांग को लेकर एकजुट छात्र आंदोलन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को झुका कर ही दम लिया। गुरुवार शाम को कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ और आयोग के सचिव ने छात्रों के बीच जाकर पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन-एक पाली में कराने की घोषणा कर दी।
आयोग जल्द जारी कर सकता है अधिसूचना
UPPSC protest: पीसीएस परीक्षा एक ही दिन कराए जाने को लेकर आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। छात्रों का भी यही कहना है कि वो इस बारे में आधिकारिक फैसला आने तक वो पीछे नहीं हटेंगे। माना जा रहा है कि नॉर्मलाइजेशन का समाधान निकालने के बाद ही परीक्षा की नई तारीख जारी होगी।
कहा यह भी जा रहा है कि आरओ एआरओ परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। इसका एग्जाम एक दिन कराने को लेकर लोक सेवा आयोग की ओर से कमेटी गठित करने की बात कही जा रहा है। हालांकि आंदोलित छात्रों का कहना है कि कमेटी पर उनका भरोसा नहीं है। समिति वही रिपोर्ट देगी, जो आयोग चाहेगा। उनका कहना है कि आयोग का यह फैसला छात्रों को बांटने का प्रयास है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।