Advertisement

गंभीर डेम का एक और गेट खोला

उज्जैन। गंभीर डेम में पानी की आवक बढऩे के कारण एक गेट और खोलना पड़ा ताकि डेम की क्षमता के अनुसार पानी मेंटेन किया जा सके। पीएचई अधिकारियों के अनुसार रविवार और सोमवार की दरमियानी रात गंभीर डेम में पानी अधिक जमा होने से गेट नंबर 4 भी एक मीटर तक खोला गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

गेट नंबर 3 पहले से डेढ़ मीटर खुला है। इसे बढ़ाकर दो मीटर किया गया।।इसके बाद भी पानी का प्रवाह तेजी से आने के कारण गेट नंबर चार भी खोला गया। पिछले साल डेम में आज की स्थिति में 2241 एमसीएफटी पानी था जबकि इस बार पूरी क्षमता 2250 एमसीएफटी पानी इसमें पहुंच चुका है। अगस्त के शुरुआती पखवाड़े में डेम पूरी तरह सूखने आ गया था। इस कारण जलसंकट की दस्तक ने पीएचई को चिंता में डाल दिया था।

Advertisement

Related Articles