जहरीले सिरप से एक और बच्ची की नागपुर में मौत

मध्यप्रदेश में बच्चों की मौतों का आंकड़ा 17 पर पहुंचा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज छिंदवाड़ा। जहरीला कफ सिरप पीने से सोमवार रात को एक और बच्चे की मौत हो गई। छिंदवाड़ा निवासी नवीन डेहरिया की डेढ़ साल की बेटी धानी डेहरिया ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्ची की किडनी पूरी तरह फेल हो चुकी थी। उसे 26 सितंबर को नागपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नागपुर से पहले परासिया में उसका इलाज डॉ. प्रवीण सोनी ने ही किया था। तामिया ब्लॉक के जूनापानी गांव में रहने वाले नवीन डेहरिया का कहना है कि धानी को भी कोल्ड्रिफ सिरप दिया गया था। इस मौत के साथ ही छिंदवाड़ा जिले में बच्चों का आंकड़ा अब 15 पर पहुंच गया है जबकि कुल संख्या 17 हो गई है। सरकार ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई है। जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, उज्जैन और मंडला जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर शामिल हैं।
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से चर्चा की। उन्होंने परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इधर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक में प्रमुख सचिव संदीप यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा में बच्चों की मृत्यु के सभी पहलुओं की गहन जांच की गई। बच्चों के रीनल बायोप्सी रिपोर्ट में पाया गया कि मौत एक्यूट ट्यूबुलर नेक्रोसिस के कारण हुई, जो किसी केमिकल टॉक्सिसिटी की ओर इशारा करता है। अब डॉक्टर बच्चों को कोई भी सिरप लिखते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे।
मुख्यमंत्री ने ली बैठक…ड्रग कंट्रोलर को हटाया, तीन अफसरों को किया सस्पेंड
छिंदवाड़ा। सीएम ने बच्चों के परिजनों से मिलने के बाद मध्यप्रदेश के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को हटा दिया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के उपसंचालक शोभित कोष्टा, छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और जबलपुर ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन सस्पेंड कर दिया। सीएम ने कहा है कि छिंदवाड़ा प्रकरण में सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार सजग और संवेदनशील है, मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि कोल्ड्रिफ सिरप के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही दुकानों में विद्यमान स्टॉक जप्त किया जाए। कोल्ड्रिफ सिरप दवा के अलावा पिछले दिनों क्षेत्र में बिकने वाली अन्य दवाओं की प्रभावशीलता का भी आकलन कराया जाए। दवाओं पर जो चेतावनी और सावधानियां लिखी जानी चाहिए, वह लिखी जा रही हैं या नहीं इसकी जांच के लिए अभियान आरंभ किया जाए।