नई दिल्ली : अपहरण के अपार सफलता के बाद अब अपहरण 2 – सबका कटेगा दोबारा की वापसी वूट सलेक्ट पर हो रही है. इसे एकता कपूर और जियो स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है.
अपहरण 2 ‘सबका कटेगा दोबारा’ काफी मजेदार होगा, यह थ्रिलर, क्राइम और एक्शन से भरपूर होगा. इस दिलचस्प सीरीज में अरुणोदय सिंह, निधी सिंह, स्नेहिल दीक्षित मेहरा और सानंद वर्मा तथा जितेंद्र कपूर दिखाई देंगे. अपहरण सीजन 1 का अंत एक रहस्य के साथ हुआ था, जिसमें बुद्धिमान और साहसी कॉप रुद्र (अरुणोदय सिंह) हर मुश्किल से लड़ते हुए आपराधिक मानसिकता का मनोविज्ञान और सच्चाई की खोज करते दिखते हैं.