Monday, December 11, 2023
Homeटेक्नोलॉजीApple के शूज की नीलामी 42 लाख रुपये में

Apple के शूज की नीलामी 42 लाख रुपये में

एपल को तो अधिकतर लोग आईफोन के लिए जानते हैं कि लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एपल ने जूते भी बनाए थे जिसकी नीलामी अब 42 लाख रुपये में हुई है।दरअसल यह बात 1990 की है। 1990 में एपल ने अपने कर्मचारियों के लिए जूते बनाए थे, हालांकि इन जूतों को कभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया। अब 30 साल बाद एपल के इस जूते की नीलामी हुई है। एपल के जूते की बोली करीब 42 लाख रुपये लगी है।

एपल ने साल 1990 में नेशनल सेल कॉन्फ्रेंस में अपने कर्मचारियों को ये जूते दिए थे। एपल के जिस जूते की नीलामी हुई है वह व्हाइट कलर का है और उस पर रेनोबो एपल का लोगो लगा हुआ है।

वास्तव में एपल ने इन जूतों को खुद तैयार नहीं किया था, बल्कि इसके लिए Omega स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की थी। बाद में एपल ने जूते के लिए अपनी ब्रांडिंग Honda और Braun जैसी कंपनियों को भी दी थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही एपल के पहले आईफोन की नीलामी करीब 63 लाख रुपये में हुई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर