Monday, December 11, 2023
Homeटेक्नोलॉजीApple का iOS 17 अपडेट रिलीज

Apple का iOS 17 अपडेट रिलीज

मिलेंगे कई नए फीचर्स, ऐसे करें अपडेट

एपल अपने यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 रोलआउट कर चुका है। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ दुनिया भर के एपल यूजर्स के लिए iPadOS 17 और watchOS10 को भी रिलीज किया गया है। एपल की ओर से यूजर्स के लिए पेश किया गया सॉफ्टवेयर अपडेट फ्री है। इस फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट में कई बेहतरीन फीचर्स को पेश किया गया है।

iOS 17 कौन-से आईफोन में कर सकते हैं इस्तेमाल

एपल ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट के कम्पैटिबल डिवाइस की लिस्ट भी शेयर की है। इस लिस्ट में एपल ने उन सभी आईफोन मॉडल के नाम का जिक्र किया है, जिसमें नए अपडेट को इस्तेमाल किया जा सकता है।

ios 17 compatible device

इस अपडेट से ऐपल ने अपनी डिवाइस में एक साथ कई सारे नए फीचर्स को रोलआउट कर दिया है। इसमें खुद के कॉन्टैक्ट पोस्ट से लेकर कस्टमाइज लॉक स्क्रीन शामिल है। इससे यूजर्स को आईफोन इस्तेमाल करने में काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा।

कैसे करें नया सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड

दरअसल, एपल के मुताबिक यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आईफोन ऑटो अपडेट होगा। हालांकि, यूजर को ऑटो अपडेट्स को टर्न ऑन करने की जरूरत होगी-

इसके लिए सबसे पहले डिवाइस Settings में जाने की जरूरत होगी।

यहां General पर टैप करना होगा।

इसके बाद Software Update पर क्लिक करना होगा।

अब Automatic Updates पर क्लिक करना होगा।

यहां Download iOS Updates को टर्न ऑन करना होगा।

यहां Install iOS Updates पर आना होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर