विक्रम विवि में नए कुलगुरु की पदस्थापना 30 सितंबर तक संभव

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु कौन होंगे, इसको लेकर अब तक कोई नाम स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि माह अंत में 30 सितंबर तक नई नियुक्ति की जा सकती है।

विक्रम विश्वविद्यालय का प्रभार प्रो. अखिलेश कुमार पांडे के पास ही है। इस कारण यह संकेत भी लिए जा रहे हैं कि उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि प्रो. पांडे वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

इस कारण अनिश्चितता की स्थिति अभी भी बनी हुई है। सूत्रों की मानें तो अभी भोपाल स्थित राजभवन में नई नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। 30 सितंबर तक आदेश जारी किया जा सकता है। हालांकि कुलगुरु के लिए कई आवेदन राजभवन पहुंचे हैं, लेकिन अभी किसी एक नाम पर मोहर नहीं लगी है। हालांकि दावेदार अपने अपने नाम को लेकर आश्वस्त हैं।

मैं तो जाने की तैयारी कर रहा…

मामले में कार्यवाहक कुलगुरु प्रो. पांडे ने कहा अभी कोई आदेश नहीं मिला है, लेकिन वे वापस जाने की तैयारी कर रहे हैं। राजभवन से आदेश मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

Share This Article