एमबीए की छात्रा से आर्मी जवान ने किया दुष्कर्म

शादी डॉट कॉम पर हुई थी पहचान, शादी से पहले मिलने का था प्लान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। एमबीए की छात्रा की शादी डॉट कॉम पर एक युवक से पहचान हुई जिसने स्वयं को आर्मी जवान बताया। दोनों ने शादी से पहले मिलने का प्लान बनाया और उज्जैन पहुंचे। यहां जवान ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि चिनार पार्क कालोनी महूगांव में रहने वाली 27 वर्षीय एमबीए की छात्रा ने जितेन्द्र यादव पिता रामदास निवासी मसेतवा सरायपुरेविशन सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी जितेन्द्र यादव से शादी डॉट कॉम वेबसाइड पर पहचान हुई थी।
जितेन्द्र यादव ने स्वयं को आर्मी का जवान बताया और जयपुर में पदस्थ होने की जानकारी दी थी। एक दूसरे को पसंद करने के बाद दोनों ने शादी से पहले एक बार मिलने का प्लान बनाया और उज्जैन में मिलना तय हुआ। दोनों उज्जैन आये और यहां देवदर्शन के बाद जितेन्द्र यादव उसे होटल में ले गया जहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। अगले दिन जितेन्द्र युवती को इंदौर छोडऩे के बहाने लेकर गया और इंदौर न जाते हुए पीथमपुर की एक होटल में ले गया वहां भी उसने युवती से दुष्कर्म किया। अगले दिन दोनों इंदौर पहुंचे। यहां जितेन्द्र ने युवती से कहा कि मुझे रेलवे स्टेशन छोडऩे चलो। ट्रेन आने में देरी होने के चलते जितेन्द्र उसे फिर से होटल में ले गया और दुष्कर्म किया।
भाई बोला…लडक़ी चरित्रहीन : युवती ने पुलिस को बताया कि अलग-अलग होटलों में दुष्कर्म करने के बाद रेलवे स्टेशन पर जब जितेन्द्र से शादी की बात की तो उसने अपने भाई राजेश को फोन लगाया और दो दिनों तक साथ रहने की कहानी सुनाई। यह सुनकर राजेश भडक़ गया और उसने कहा कि लडक़ी चरित्रहीन है उससे तुम्हारी शादी नहीं कर सकते। भाई के मना करने पर जितेन्द्र यादव ट्रेन में बैठकर चला गया और शादी से भी इंकार कर दिया।








