आर्मी ट्रेन को उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर बिछाए डेटोनेटर

बुरहानपुर के नेपानगर सागफाटा में ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फूट गए। इससे रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए और सागफाटा स्टेशन पर ट्रेन रुकवा दी। मामले में आरपीएफ, एटीएस के अलावा देश की कई एजेंसियां जांच में जुट गई है। मामला 18 सितंबर का है, जानकारी अब सामने आई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर सागफाटा डोंगरगांव के बीच खंभा किमी 537 की है। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रैक पर 10 डेटोनेटर करीब एक से डेढ़ फीट के अंतराल से रखे गए थे। ट्रेन खंडवा से होते हुए तिरुवनंतपुरम जा रही थी। इसमें आर्मी के अफसर, कर्मचारी और काफी असलाह मौजूद था।

बताया जा रहा है कि इस मामले को रेलवे मंत्रालय ने काफी गंभीरता से लिया है। आर्मी के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। वे पूछताछ के लिए चाबीदार और ट्रैकमैन की कस्टडी मांग रहे हैं। डॉग स्क्वायड की मदद से भी छानबीन की जा रही है। मध्य रेलवे भुसावल मंडल पीआरओ जीवन चौधरी ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है।









