आर्टिफिशियल ज्वैलरी का सेल्समेन बड़े पुल से नदी में कूदा

रात 10 बजे बड़े पुल से नदी में कूदा युवक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आर्टिफिशियल ज्वेलरी का सेल्समैन था, दोस्त को थाने में बैठाया, तलाश जारी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:आर्टिफिशियल ज्वैलरी का सेल्समेन रात 10 बजे बडे पुल से नदी में कूद गया। जीवाजीगंज पुलिस ने बड़े पुल से उसकी बाइक व चप्पल बरामद की और नदी में युवक की तलाश शुरू कराने के साथ ही देर रात उसके एक दोस्त को थाने में बैठाया है।
आशीष काले निवासी ढांचा भवन आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मार्केटिंग व सेल्समैन का काम करता था। रात 10 बजे बाद जीवाजीगंज पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात युवक बडे पुल से नदी में कूद गया है। पुलिस की टीम यहां पहुंची। मौके से पुलिस ने एक बाइक व चप्पल बरामद की।
बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश शुरू की गई साथ ही आशीष के भाई मनीष काले को फोन पर सूचना दी। मनीष काले ने बताया कि बड़े पुल से भाई की बाइक व चप्पल मिली और लोगों ने ही उसे नदी में कूदते देखा था। सुबह पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम की मदद से नदी में युवक की तलाश शुरू की है। हालांकि बडे पुल के नीचे नदी की गहराई 5 से 6 फीट के करीब है और दो घंटों की मशक्कत के बाद भी नदी से युवक बरामद नहीं हो पाया था।
शराब पीने का आदी, कर्जा भी था
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशीष काले शराब पीने का आदी था और अधिकांश समय श्मशान में ही बैठकर शराब पीता था। व्यवसाय के चलते उस पर कर्जा भी था। पिछले दिनों उसने लोकेश निवासी व्यायामशाला की गली से डायरी पर कर्जा भी मांगा था। पुलिस ने उक्त युवक को पूछताछ के लिये रात में ही थाने पर बैठा लिया। उसकी कर्जा लेने व नशा करने की आदत के चलते भाई व परिजन अलग रहने लगे थे।









