जीजा-साले की भी उसी कॉम्पलेक्स में है दुकान, दोस्त को बड़वानी से बुलाया
उज्जैन। एक माह पहले लखेरवाड़ी स्थित बच्छराज कॉम्पलेक्स स्थित सोने के दाने बनाने की दुकान के ताले काटकर अज्ञात बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपए के सोने के दाने व नगदी चोरी कर लिए थे। खाराकुआं थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर चोरों की तलाश करने के बाद 3 बदमाशों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ कर चोरी का माल बरामद किया जा रहा है।
दो ने आरी से ताला काटा, एक ने रखी लोगों पर नजर: पुलिस ने मोबाइल लोकेशन सीडीआर के आधार पर हसन निवासी बड़वानी को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में चोरी की वारदात कबूली और बताया कि फारूख और उसके साले बादशाह के साथ मिलकर दुकान का ताला आरी से काटा और वारदात को अंजाम दिया।
दुकान में हसन व बादशाह घुसे जबकि फारूख बाहर खड़ा होकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद सोने के दाने लखेरवाड़ी के ही एक व्यापारी को बेचे और रुपए आपस में बांट लिए। हसन के हिस्से में ढाई लाख रुपए आए जिसे लेकर वह बड़वानी चला गया।
कर्जा निपटाने के लिए बनाया प्लान
फारूख और उसका साला बदशाह बच्छराज कॉम्पलेक्स में ही पॉलिश व रकम बनाने की दुकान चलाते हैं। हसन पहले सराफा में ही आभूषण बनाने का काम करता था। तीनों एक साथ ढाबारोड स्थित गली में किराए के मकान में रहते थे। कुछ वर्ष पहले हसन बड़वानी चला गया था। उक्त लोगों पर कर्जा हुआ तो चोरी का प्लान बनाया। शेख हसन की दुकान की रैकी की और दुकान बंद होने, चौकीदार के आने-जाने की जानकारी पहले से जीजा-साले को थी इस कारण वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया।
माल बरामदगी के प्रयास
पुलिस ने शेख हसन की दुकान में चोरी करने वाले तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया अब उनसे पूछताछ के बाद चोरी का माल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी के बाद सोने के दाने उक्त बदमाशों ने जिन व्यापारियों को बेचे थे उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
यह था मामला
जामा मस्जिद लालईमली निवासी शेख हसन पिता शेख अनवर की लखेरवाड़ी स्थित बच्छराज कॉम्पलेक्स में सोने के दाने बनाने की दुकान है। 17 जनवरी की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के ताले टूटे मिले।
उन्होंने खाराकुआं थाने पर इसकी सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दुकान में तलाशी ली तो पता चला बदमाश यहां से 12 लाख रुपए से अधिक के सोने के दाने, 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें दो बदमाश वारदात करते नजर आए थे। चेहरे छुपे होने के कारण पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल निकालकर चोरों की तलाश शुरू की थी।