कलाकारों ने समझाया लापरवाही बन सकती है जीवनभर का पछतावा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल में यातायात पुलिस ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। डीएसपी दिलीप सिंह परिहार और विक्रम सिंह कनपुरिया के मार्गदर्शन में नाटक के माध्यम से बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन केवल दंड से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कलाकारों ने सडक़ पर होने वाली लापरवाही जैसे- बिना हेलमेट वाहन चलाना, मोबाइल का उपयोग करते हुए ड्राइविंग करना, तेज गति से वाहन चलाना तथा लाल बत्ती तोडऩे जैसी आदतों पर व्यंग्यपूर्ण लेकिन सार्थक प्रस्तुति दी। नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि एक छोटी सी लापरवाही, जीवनभर का पछतावा बन सकती है। इस दौरान वहां उपस्थित कई लोगों ने संकल्प लिया कि वे तो यातायात नियमों का पालन करेंगे ही और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
पुलिस ने दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल का उपयोग नहीं करने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की शपथ दिलाई। डीएसपी ट्रैफिक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग यातायात सुरक्षा से जुड़ें। सडक़ सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा का सर्वोत्तम माध्यम है।
मॉल में जमा नुक्कड़ नाटक का रंग









