एपीके फाइल डाउनलोड करते ही खाते से दो बार में कटे 1 लाख रु.

By AV News

ऑनलाइन कपड़े खरीदी पर अनजान व्यक्ति का कॉल आया था

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एक व्यक्ति को ऑनलाइन खरीदी करना उस समय भारी पड़ गया जब उसके पास अनजान व्यक्ति का कॉल आया। उसने 5 रुपए का रिचार्ज करने को कहा। एपीके फाइल भेजी। फाइल डाऊनलोड कर ऑनलाइन रिचार्ज करने के बाद उसके खाते से दो बार में 1 लाख रुपए कट गए। मामले की शिकायत महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि ग्यारसी नगर पिपलीनाका क्षेत्र में रहने वाला आकाश पिता भेरूलाल कहार सतयुग होटल पर काम करता है। उसने बैरावल गुजरात से ऑनलाइन ड्रेस खरीदी थी। ड्रेस की डिलीवरी के लिए अनजान व्यक्ति का कॉल आया। उसने कहा कि आपका पार्सल डिलेवर करना है। उससे पहले आपको 5 रुपए का रिचार्ज कंपनी को करना पड़ेगा। आकाश रिचार्ज करने को तैयार हुआ। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर एपीके फाइल भेजी।

आकाश ने फाइल अपने मोबाइल में डाऊनलोड की और 5 रुपए का रिचार्ज फोन पे से कर दिया। 25 अगस्त को उसे दोस्त को ऑनलाइन रुपए भेजना थे। आकाश ने मोबाइल में प्रोसेस की तो मैसेज आया कि आपके ट्रांजेक्शन की लिमिट पूरी हो चुकी है। आकाश ने बैलेंस चैक किया तो पता चला कि खाते से दो बार में 98 हजार व 2 हजार रुपए निकाले गए हैं। उसने फ्रीगंज स्थित आईडीबीआई बैंक पहुंचकर अपने खाते का स्टेटस चैक किया जिसमें एक लाख रुपए के ट्रंाजेक्शन की जानकारी सामने आई। उसने महाकाल थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।

सावधानी ही बचा सकती है फ्रॉड से
मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए रिजर्व बैंक, पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर एडवायजरी जारी की जाती है। सायबर ठगों से सतर्क रहने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं। उसके बावजूद कई अनजान लोग सायबर ठगों के शिकार हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अनजान नंबरों से आए कॉल पर विश्वास न करें, अपने मोबाइल से ट्रांजेक्शन के पूर्व अच्छी तरह पुष्टि करें, मोबाइल एप्लीकेशन पर आने वाली अनजान फाइलों को डाऊनलोड न करें।

Share This Article