उज्जैन। आचार्य मुक्ति सागर जी की प्रेरणा से 52 उपवास और 164 दिन का कठिन तप करने वाली मंदसौर की तपस्वी रूबी बहन पोरवाल के सम्मान में शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई। कांच का मंदिर क्षेत्र से शुरू हुई शोभा यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए खाराकुआं उपाश्रय पहुंची। यहां धर्मसभा हुई।