मांगों के निराकरण के लिए आशा उषा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। आशा, उषा कार्यकर्ता एवं आशा सुपरवाइजर्स की समस्याओं एवं मांगों के निराकरण को लेकर म.प्र. आशा कर्मचारी महासंघ द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक को ज्ञापन सौंपा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महासंघ की सुमन आंजना ने बताया कि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन सम्पूर्ण प्रदेश में 90 हजार आशा एवं आशा सहयोगिनी कार्यरत है जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी टीकाकरण, स्वच्छता, जच्चा बच्चा, देखभाल, संस्थागत प्रसव आदि कार्य करती है। इसके बदले इन्हें कोई मानधन अथवा वेतनमान नहीं दिया जाता है। बल्कि अल्प प्रोत्साहान राशि का भुगतान किया जाता है।
विगत 29 जुलाई 2023 को आशा सहयोगी का 6000 रुपए मानदेय एवं आशा वर्कर्स का 4000 रुपए प्रोत्साहन राथि बढ़ाई गयी थी जिसका भुगतान 4-5 माह में 1-2 बार ही जमा किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता जब भुगतान के लिए अधिकारियों के पास जाती है तो बजट का हवाला देकर मना कर दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त 29 जुलाई 2023 को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विगत जुलाई माह में प्रतिवर्ष 1000/- आशा व आशा सुपरवाईजर्स को इन्क्रीमेंट के रूप में राशि बढ़ाई गयी थी। उक्त राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे आशा व आशा सुपरवाईजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महासंघ ने अनुरोध किया कि बढ़ाई गये मानदेय एवं प्रोत्साहान राशि का भुगतान करवाया जाए। जिस पर मिशन संचालक ने 12 सितंबर तक भुगतान करवाये जाने हेतु आश्वासन दिया।