ट्रेन के नीचे आकर जाने वाली थी पैसेंजर की जान, फरिश्ता बनकर आए एएसआई ने बचाया

चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश कर रहा था तभी फिसला पैर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पैसेंजर की लापरवाही की वजह से उसकी जान पर आ बनी। दरअसल, पैसेंजर चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह पटरियों के नीचे जाने की वाला था तभी स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसआई ने यात्री को खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो भी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 12 सेकंड का यह क्लिप सोमवार का है।

इसमें प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शाम 6.30बजे गाड़ी संख्या 12415 इंदौर-नईदिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस जा रही थी। श्रावण का सोमवार होने से स्टेशन पर यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ थी। इसी बीच एक पैसेंजर चलती टे्रन के जनरल कोच में चढऩे का प्रयास करता है लेकिन ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने से वह घसीटने लगता तभी वहां तैनात आरपीएफ एएसआई शिवसिंह बघेल बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए यात्री को पीछे खींच लेते हैं जिससे उसकी जान बच सकी।

महाकाल दर्शन करने आया था
पूछताछ करने पर पैसेेंजर ने अपना नाम धर्मवीर पिता भागीरथ प्रसाद अमृत (47) निवासी फरीदाबाद बताया। उसने बताया कि वह भगवान महाकाल के दर्शन करने आया था और रिजर्वेशन नहीं होने के कारण जनरल कोच में जल्दी सीट मिलने के चक्कर में चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर रहा था। पैसेंजर ने ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत जान बचाने के लिए आरपीएफ उज्जैन को धन्यवाद दिया।

Related Articles

close